मारवाड़ी सम्मेलन जिला कमेटी की बैठक में शामिल हुए प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। मारवाड़ी सम्मेलन सरायकेला-खरसावां जिला की बैठक जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रुप से मारवाड़ी सम्मेलन के झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल, प्रांतीय संयुक्त महामंत्री दीपक परिख, प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य बलराम अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मारवाड़ी सम्मेलन की जिला शाखा की बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष एवं अतिथियों का फूल माला और पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत अभिनंदन किया गया।
मुख्य रूप से प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल के द्वारा संगठनात्मक दृष्टिकोण से पूरे झारखंड में समाज को मजबूत करने हेतु यह बैठक आयोजित की गई। जिसमें सरायकेला शाखा का गठन करते हुए सर्वसम्मति से विष्णु अग्रवाल को सरायकेला शाखा का अध्यक्ष बनाया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल के द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों, प्री वेडिंग शूट, शादी विवाह में दिखावटी खर्चा और भी कई चीजों पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया गया कि इन सब कुरीतियों के कारण समाज में विषम स्थिति उत्पन्न होती है। और इनसे कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता है। ताकि मारवाड़ी समाज की आने वाली पीढ़ियां मुख्य रूप से अपने सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को बनाए रखें।
जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने पूरे जिला में मारवाड़ी सम्मेलन के संगठन विस्तार संबंधित कार्यों को रखा और प्रांतीय अध्यक्ष के द्वारा दिए गए सुझाव पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए इन कुरीतियों से निपटने की बात कही गई। साथ ही साथ आने वाले समय में मारवाड़ी समाज ज्यादा सशक्त बने और कहा कि आपसी भाई चारे के साथ समाज एकजुट रहे, इसके लिए जिला स्तर में बृहत् रूप से सदस्यता अभियान चलाने की बात कही। समाज को सशक्त करने हेतु महिलाओं को भी संगठन से सभी सदस्यों के द्वारा जुड़ने की बात कही।
बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष अरुण सेक्सरिया, नगर पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, प्रदीप बुधिया, अरुण चौधरी, मोहन सेक्सरिया, आशीष अग्रवाल, संजय सेकसरिया, कमल चौधरी, रतन चौधरी, संजय चौधरी, सुनील सेकसरिया, श्याम सुंदर अग्रवाल सहित समाज के वरिष्ठ गण मौजूद रहे। सदस्यों ने प्रांतीय अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के साथ अपनी विचारों का आदान प्रदान किया।