Spread the love

उपायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की हुई समीक्षा बैठक…

विद्यालयों का औचक निरिक्षण करें वरीय पदाधिकारी; केन्द्रों में शिक्षा के साथ बेहतर सुविधाएं प्रदान करना पदाधिकारी की जवाबदेही: उपायुक्त…

सरायकेला:संजय मिश्रा 

सरायकेला। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला समाहरणालय स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विद्यालयों में संचालित योजना जैसे छात्रवृति, एमडीएम, साइकल वितरण, अध्यनरत बच्चों का आधार नामांकन, बैंक खाता ओपनिंग इत्यादि के कार्य प्रगति का प्रखंडवार समीक्षा कर बच्चों के बेहतर शिक्षा के साथ साथ खेल कुद, विभिन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन कर बच्चों के सर्वांगीण विकास करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सभी बच्चे ड्रेस कोड में विद्यालय आएं, विद्यालय में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था हो, समुचित साफ सफाई हो, सूची के अनुरूप मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाए यह सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यालय जहां बच्चों की उपस्थिति 50% से कम है, के प्रधानाचार्य को स्पष्टीकरण (शोकोज) करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में चयनित उत्कृष्ट विद्यालयों की समीक्षा करते हुए सभी तीन विद्यालयों में विषयवार शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने, कंप्यूटर क्लास हेतू शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करने तथा साइंस लैब आईटीसी लैब स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम, एलडीएम वीरेन शीट, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी सुश्री अंबुजा, ADPO प्रकाश कुमार सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, BPO एवं अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed