Spread the love

अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठे रमेश हांसदा ने चौथे दिन जूस पीकर तोड़ा अनशन; कहा…

अब गांव गांव में जागरूकता फैलाकर गांव स्तर पर लड़ेंगे लड़ाई।

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। हुदू डुमरा सड़क मार्ग निर्माण और राजनगर में डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर अनुमंडल कार्यालय सरायकेला के समक्ष चल रहे आमरण अनशन के चौथे दिन अनशनकारियों का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता रमेश हांसदा ने अनशन कार्यों की तबीयत बिगड़ती देख आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, गणेश महाली, पूर्व उप मेयर बॉबी सिंह, जिला प्रभारी जेबी तुबिद और सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक के हाथों आमरस जूस पीकर आमरण अनशन समाप्त किया। बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के आश्वासन के बाद अनशन को समाप्त किया जा रहा है।

अब यह लड़ाई गांव गांव में ग्रामीणों को जागरूक कर लड़ी जाएगी। अनशन तोड़ने के बाद रमेश हांसदा ने कहा कि महत्वपूर्ण मांग और अनशन पर ना तो सरकार ने और ना ही प्रशासन ने संज्ञान लिया। क्षेत्र की मूलभूत समस्या का समाधान और विकास की मांग करना बेमानी है। 20 साल से अधिक समय तक क्षेत्र के विधायक और मंत्री रहे चंपाई सोरेन को क्षेत्र के विकास से और लोगों की मूल समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश सिंह, मनोज तिवारी, ब्रह्मानंद झा, रीता दुबे, अभिषेक आचार्य, मुजाहिद खान, बद्रीनारायण दारोघा, वीरेंद्र सिंह, हरे कृष्णा प्रधान, दिलीप महतो, सपन महतो, विशु महतो, सोहन सिंह, अमित सिंहदेव, चिन्मय महतो, दिनेश हांसदा शहीद हुदू और राजनगर के ग्रामीण दर्जनों की संख्या में उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed