Spread the love

कराटे ग्रेडिंग की परीक्षा में छह कराटेकार ने किया प्रदर्शन…

सरायकेला (संजय मिश्रा)

डिस्ट्रिक्ट कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में कराटे ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य प्रशिक्षक सेंसाई कमल कुमार थापा और सहायक प्रशिक्षक सेम्पाई जगन्नाथ कार्जी द्वारा कराटेकारों के प्रशिक्षण स्तर की जांच करते हुए उनका ग्रेडिंग किया गया। ग्रेडिंग परीक्षा में शामिल सभी छह कराटेकारों ने काता और कुमिते दोनों ही इवेंटों में उम्दा प्रदर्शन किया।

Advertisements

जिसमें प्राची चौबे, वेणुगोपाल, लकी दास और तेजस कुमारी नाइंथ क्यू के लिए एवं चिराग महापात्र और मयंक पाणी सेवंथ क्यू के लिए सफल घोषित किए गए। मौके पर सभी को ग्रेडेड बेल्ट प्रदान करते हुए मुख्य प्रशिक्षक कमल कुमार थापा ने बताया कि खाली हाथों से आत्मरक्षा की सबसे बेहतर तकनीक कराटे हैं। इससे आत्मरक्षा के साथ-साथ स्वस्थ मन मस्तिष्क और स्वस्थ शरीर संभव है। पॉजिटिव बात है कि विशेषकर बालिकाओं में कराटे सीखने का क्रेज बढ़ा है। जिसमें अभिभावक भी पूरा सहयोग कर रहे हैं।

Advertisements

You missed