Spread the love

सामाजिक कार्यकर्ता सुमित चौधरी ने डीसी को पत्र लिखकर हाईमास्ट लाइट और वेपर लाइट ठीक कराने की मांग की…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। क्षेत्र के युवा सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा नगर महामंत्री सुमित चौधरी ने उपायुक्त को पत्र लिखकर हाईमास्ट लाइट और मुख्य सड़क के किनारे लगे वेपर लाइट को ठीक कराने की मांग की है। सुमित चौधरी ने बताया कि बिरसा चौक, गैरेज चौक और कोर्ट मोड़ के हाईमास्ट लाईट तथा उपायुक्त आवास से लेकर गैरेज चौक तक सड़क किनारे वेपर लाइट्स लगे हुए हैं। जो कि अधिकतर समय में खराब रहते हैं। वर्तमान समय में इन लाइटों के नहीं जलने से पूरा क्षेत्र अंधकार में हो गया है।

शहरी क्षेत्र में अंधेरे के कारण दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गई है। और सामने दुर्गा पूजा पर्व त्यौहार का माहौल में इन लाइटों का जलना भी बहुत जरूरी है। इनका मेंटेनेंस का कार्य जेआरडीसीएल के द्वारा किया जाता है। किंतु मासिक मेंटेनेंस के नाम पर उनके द्वारा केवल खानापूर्ति किया जा रहा है। जो कि जांच का विषय है।

अधिकतर समय देखा जाता है कि शिकायत करने के पश्चात दो-चार दिन तक ही लाइट जलती है। फिर स्थिति वही अंधेरा युग का हो जाता है। इसके लिए उन्होंने उपायुक्त से इस पर उचित कार्रवाई करते हुए जनहित और सुरक्षा हित में इन लाइटों को जो की लाखों रुपए की लागत से लगाया गया है, को दुरुस्त कराने की मांग की है।

Advertisements

You missed