जिले के नौ अंचलों में अधिष्ठापित होगा सोलर प्लांट; उपायुक्त ने दी स्वीकृति…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। मुख्यमंत्री द्वारा बीते 16 जून को किए गए समीक्षात्मक बैठक में दिए गए निर्देश के अनुसार जिले के 9 अंचलों में सोलर प्लांट अधिष्ठापन के लिए भूमि का चिन्हितिकरण कर लिया गया है। उपायुक्त ने इसकी स्वीकृति देते हुए झारखंड सरकार ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सोलर प्लांट अधिष्ठापन के लिए चिन्हित किए गए भूमि की सूचना दे दी है।
जिसके तहत सरायकेला अंचल के रांगामटिया और चमारु मौजा में 5 एकड़, खरसावां अंचल के गोण्डामारा मौजा में 5 एकड़, कुचाई अंचल के डांगों मौजा में 5 एकड़, गम्हरिया अंचल के ईटागढ़ में 5 एकड़, राजनगर अंचल के बाटुझोर मौजा में 5 एकड़, चांडिल अंचल के रुदिया में 5 एकड़, नीमडीह अंचल के पूरियारा मौजा में 5 एकड़, इचागढ़ अंचल के चितरी मौजा में 5 एकड़ और कुकड़ू अंचल के कुकड़ू मौजा में 5 एकड़ जमीन का चिन्हितिकरण सोलर प्लांट अधिष्ठापन के लिए किया गया है।