Spread the love

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी ने की समीक्षात्मक बैठक…

सरायकेला : संजय मिश्रा : जिला समाहरणालय के पुलिस सभागार में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने अपने सभी मातहतों के साथ आगामी विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर एसपी ने विधानसभावार व थाना वार सभी तैयारियों का क्रमवार जानकारी लेते हुए समीक्षा की। एसपी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न कराने तथा दुर्गा-पूजा दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Advertisements
Advertisements

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि दुर्गा पूजा के त्योहार को आपसी भाईचारे शांति और सद्भाव के साथ मनायें एवं शांति व्यवस्था बनायें रखने में पुलिस को सहयोग करें। किसी भी समुदाय, व्यक्ति विशेष, धर्म विशेष को ठेस पहुंचाने वाले भ्रामक सूचना, फोटो, वीडियो एवं आपत्तिजनक टिप्पणी इंटरनेट मीडिया सोशल साइट्स पर शेयर न करें, साथ ही किसी भी प्रकार के तथ्यहीन अफवाह पर ध्यान न दें। इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक, भडकाऊ एवं धार्मिक विद्वेष फैलाना, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित पोस्ट कर अफवाह फैलाना दंडनीय अपराध है।

ऐसी अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भडकाऊ संदेश व वीडियो को पोस्ट करने वालों की सूचना तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाना या कंट्रोल रूम को दें। सूचनाएं मोबाईल-व्हाट्सएप नंबर 9798302486 पर दें अथवा डायल 112 पर सम्पर्क कर सूचना साझा कर सकते है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखा जाएगा। बैठक के दौरान डीएसपी प्रदीप उरांव, एसडीपीओ समीर संवैया समेत सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed