सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में शिक्षक-अभिभावक बैठक का हुआ आयोजन…
सरायकेला :संजय मिश्रा । सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला में कक्षा दशम के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों का एक अभिभावक सम्मेलन सह गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें 90 अभिभावकों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थ सारथी आचार्य ने कक्षा दशम के छात्र-छात्राओं को माध्यमिक परीक्षा-2025 में शत प्रतिशत अंक कैसे प्राप्त हो, राज्य स्तर पर अव्वल स्थान कैसे आए, शत प्रतिशत प्रथम श्रेणी में कैसे आएं आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपना सुझाव दिये
कहा कि इसके लिए हम सभी विषय शिक्षक एवं शिक्षिका बेहतरीन तरीके से पठन पाठन करवाएंगे। साथ ही साथ अभिभावकों से इसके सहयोग की अपेक्षा की। जैसे प्रतिदिन समय से विद्यालय भेजें, उपस्थिति शत प्रतिशत हो, डायरी चेक, गृह कार्य पर ध्यान दें, साथ ही साथ समय सारणी के अनुसार घर में भी पढ़ाई करें, इस पर अभिभावकों ने भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिलाया। मौके पर सभी विषय शिक्षक व दशम के वर्ग शिक्षक की उपस्थिति रही। अंत में शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।