Spread the love

भाजपा की परिवर्तन यात्रा पहुंची सरायकेला; हजारों की संख्या में लोगों के साथ परिवर्तन यात्रा कर आयोजित परिवर्तन सभा में गरजे पूर्व सीएम चंपाई सोरेन…

पूरे राज्य में जन सैलाब के रूप में लोगों का विश्वास बता रहा है कि इस बार राज्य में भाजपा के पक्ष में होगा परिवर्तन; आदिवासी मूलवासी का विकास और विश्वास भाजपा के साथ: चंपाई सोरेन…

 

सरायकेला: संजय मिश्रा  आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी पूरे राज्य में परिवर्तन यात्रा कर रही है. इसी क्रम में आज सरायकेला में भाजपा ने परिवर्तन यात्रा की. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन स्वयं हजारों की भीड़ के साथ तकरीबन 3 किलोमीटर की परिवर्तन पदयात्रा करते हुए सरायकेला दुर्गा मंदिर से मुख्य सड़क मार्ग होते हुए गेस्ट हाउस स्थित मैदान में आयोजित परिवर्तन सभा तक पहुंचे।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन ने कहा कि रैली में उमड़ा लोगों का जन सैलाब संकेत दे रह है कि इस बार निश्चित तौर पर परिवर्तन होकर रहेगा. आदिवासी और मूलवासियों को फिर से अमन-चैन से जीने का मौका मिलेगा. चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में संघर्ष करने के बाद पांच महीने तक सत्ता संभालने का मौका मिला. जिसमें उन्होंने कैलेन्डर बनाकर आईने की तरह योजनाओं को स्वीकृत किया. चंपाई ने मंईयां सम्मान योजना पर बोला कि आज जिस योजना के नाम पर सरकार छाती ठोक रही है, उसे मैंने लाया था. चाहे बहाली हो या फ्री में बालू देना यह सारे मेरे काम थे. संताल परगना की धरती में 1855 में वीर शहीद सिदो कान्हू ने तीर के नोक से संताल परगना बनाया और कास्तकारी अधिनियम बनाया.

— मंडरा रहा है आदिवासियों का अस्तित्व पर खतरा:-

चंपाई ने झामुमो को घेरते हुए कहा कि आज आदिवासियों का अस्तित्व संकट में आ गया है. संताल परगना के लोगों ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद को स्वीकार नहीं किया लेकिन आज उसी धरती में बांग्लादेशी घुसकर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और सामाजिक व्यवस्था को तोड़ रहे हैं. इस घुसपैठ को सिर्फ भाजपा ही रोक सकती है इसलिए मैंने एक क्षेत्रीय पार्टी से निकल कर भाजपा का दामन थामा है.

— भाजपा ही बांग्लादेशियों को भगा सकती है बाहर: चंपाई सोरेन


चंपाई ने कहा कि बांग्लादेशियों को अगर कोई भगा सकता है तो वह भाजपा ही है. कोई और राजनीतिक दल यह लड़ाई नहीं लड़ सकती है. आदिवासियों की अस्मिता को दूसरा कोई दल नहीं बचा सकता है. चंपाई सोरेन ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में लंबे समय तक राज किया. लेकिन आदिवासियों और मूलवासियों के बारे में कभी नहीं सोचा. झारखंड को अलग राज्य बनाना भाजपा की ही देन है. भाजपा ने आदिवासी और मूलवासी के दर्द को समझा और देश में तीन नए राज्य बनाए. चंपाई ने हो भाषा का जिक्र करते हुए कहा कि ओलचीकी भाषा को आंठवी अनुसूची किया गया है. हो भाषा को भी जल्द ही आठवी अनुसूची में शामिल किया जाएगा. इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह ने आश्वासन दिया है. देश में वारंग क्षिति लिपि को शामिल करने का भी आश्वासन दिया है.

 

— जितना काम बीजेपी ने आदिवासियों के लिए किया उतना किसी ने नहीं किया: अर्जुन मुंडा।

पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा कि बीजेपी ने झारखंड को अलग राज्य बनाया. आज राज्य को बने हुए 24 साल हो गए हैं. लोगों को अपने बच्चों की चिंता सता रही है. उत्पाद बहाली दौड़ में 17 अभर्थियों की मौत हो गई. जबकि नियम यह था कि पहले परीक्षा होगी उसके बाद दौड़ होगी. लेकिन 5 लाख बच्चों को 600 पदों के लिए दौड़ाया गया और 17 की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाने का श्रेय बीजेपी को जाता है. उन्होंने कहा कि कोल्हान में जितने भी गोली कांड हुए सभी कांग्रेस के शासन काल में हुए. अगर माटी और जंगल बचाना है तो परिवर्तन लाना है. राज्य की जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकना है.

जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि कोल्हान में जितने भी गोलीकांड हुए हैं वह कांग्रेस की देन है. चाहे वह गुवा गोलीकांड हो या ईचा डैम गोलीकांड हो सभी कांग्रेस की देन है. जिस कांग्रेस ने अलग राज्य आंदोलन को दमन करने का काम किया आज उसी कांग्रेस के साथ झामुमो का प्रेम बढ़ रहा है. सांसद ने कहा कि आंदोलकारी नेता चंपाई सोरेन को पांच माह में सीएम से हटा कर जलील किया गया है जिसका जबाब जनता देगी. उन्होंने कहा कि राज्य की झामुमो सरकार में जितना सीएनटी का उल्लंघन हुआ है कभी नही हुआ था. बंग्लादेशी आज संथाल परगना में घुस पर नेतागिरी भी शुरू कर दिया है.

पुर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि राज्य में गिट्टी से लेकर बालु तक का तस्करी किया जा रहा है, मौजुदा झामुमो सरकार हर मोर्चे पर विफल है इसलिए इस बेईमान सरकार को बदलकर भाजपा की सरकार बनाना है. कार्यक्रम को पुर्व विधायक अरविंद सिंह, जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, शैलेंद्र सिंह, गणेश महाली ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता सोनाराम बोदरा ने किया. मौके पर भाजपा नेता गणेश महाली, विनोद श्रीवास्तव, अजजा मोर्चा के रमेश हांसदा, पुर्व विधायक अनंतराम टुडु, मनोज कुमार चौधरी, रितिका मुखी, चामी मुर्मु, राकेश सिंह, राजकुमार सिंह, सनंद कुमार आचार्य, लिपू महंती, सोहन सिंह, सूर्यराज सिंहदेव सहित काफी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed