Spread the love

नशा मुक्ति अभियान के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में नशा मुक्ति अभियान को लेकर एक विशेष बैठक संपन्न हुई। उपायुक्त ने विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नशा मुक्ति अभियान के सफल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक का संचालन पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स के द्वारा किया गया।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा जिले में संचालित नशा मुक्ति अभियान (15 अगस्त से 14 सितंबर 2023) के बारे में विस्तृत जानकारी विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि को देकर अभियान के सफल संचालन में अपने स्तर से लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम /प्रचार प्रसार इत्यादि सुनिश्चित कर लोगों को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक करने की बात कही।

उपायुक्त ने कहा कि जिले के कुचाई, खरसावां, कांड्रा, इचागढ़ एवं कुकड़ू थाना क्षेत्र में अवैध अफीम एवं गांजे की खेती होती है। जिसको रोकते हुए किसानो को सब्जी, फल एवं अन्य उपजाऊ खेती की ओर बढ़ाने हेतू जागरूक करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि वैसे किसानों को चिन्हित कर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दें। ताकि वे अवैध खेती करने के बजाय अन्य विकल्प ढूढ सकें।

वही उपायुक्त ने सभी संस्थान के प्रतिनिधियों से क्षेत्र चिह्नित करते हुए नशा मुक्ति के तहत लोगों को संदेश देने हेतू विभिन्न कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि नशा के जाल में फंसे युवा आगे चलकर अपराध जैसे- चोरी, छीनतई, लूट, दुर्घटना मे संलिप्त हो जाते है। जिससे परिवार एवं समाज पर बुरा असर पड़ता है। ऐसी युवाओ को चिन्हित कर विभिन्न परिभाषा प्रस्तुत कर नशा मुक्ति की ओर अग्रसर करे।

उपायुक्त ने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के सफल संचालन में ग्रामीण क्षेत्र के अभिवावकों का अहम रोल है, वह अपने क्षेत्र मे हो रहें अफीम एवं गांजा की खेती की सूचना तत्काल नजदीकी प्रशासन को दें। ताकि नशा के चंगुल से समाज के नई पीढ़ी को बचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण अपने स्तर से क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक करें। ताकि नशा की बढ़ने की बजाव युवा परिवार के विकास एवं समाज के विकास मे अपना योगदान दें।

उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं का परिवार के विकास को गति देने मे अहम योगदान होता है, परिवार के बच्चे गलत रास्ते पर जाए समाज में नशा (अफीम/ गांजा/ चरस/हीरोइन/कोकीन) की ओर जाए इससे पूर्व ऐसी सामग्रीयों के पनपने (अवैध खेती) पर रोक लगाना चाहिए। इसके खिलाफ आवाज़ उठाकर समाज को विकास की ओर लाना चाहिए। वहीं उपायुक्त ने इस अभियान के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन के साथ पुलिस एवं न्याय से जुड़े पदाधिकारी को नेटवर्क टीम की तरह जुड़कर नशा मुक्ति अभियान की ओर कार्यक्रम करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त के साथ मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, उपसमाहर्ता सामान्य शाखा श्रीमती प्रियंका प्रियदर्शी, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ.सुधा वर्मा, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी नंदन उपाध्याय एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed