जमशेदपुर जिला कोर्ट कार्यालय में घुसकर कोर्ट क्लर्क पर जानलेवा हमले की जिला बार एसोसिएशन ने की घोर निंदा; उच्च स्तरीय जांच की मांग की…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। बीते शुक्रवार को जिला कोर्ट जमशेदपुर में एडीजे वन के कोर्ट कार्यालय में घुसकर कोर्ट क्लर्क राकेश कुमार पर किए गए जानलेवा हमले की जिला बार एसोसिएशन ने घोर निंदा की है। और मामले के उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है।
जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शनिवार को अधिवक्ता डीएन ओझा के साथ टीएमएच अस्पताल जाकर हमले में घायल हुए जमशेदपुर के कोर्ट क्लर्क राकेश कुमार से मिलकर कुशलक्षेम जाना। और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
मौके पर उन्होंने कहा कि हर जिला कोर्ट या अनुमंडल कोर्ट में रात 7-8 बजे तक काम करना सामान्य बात है। क्योंकि दिनभर कोर्ट रूम में हुई कार्यवाही को रिकॉर्ड में लाना जरूरी होता है। ताकि दूसरे दिन के कोर्ट की कार्यवाही ठीक से चले। उन्होंने कहा कि सभी न्यायालयों में 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहना चाहिए।
साथ ही हर न्यायालय के जज, अधिवक्ता एवं कोर्ट स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए। हालांकि पहले की अपेक्षा सुरक्षा बढ़ाई गई है। परंतु अभी और समीक्षा की जरूरत है। उन्होंने बताया कि जमशेदपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अम्बष्ट से भी बात हुई और अधिवक्ता हित में मिलकर कार्य करने की जानकारी दी गई।