मजदूर ने परिवार के साथ खाया जहर…
सरायकेला:जगबंधु महतो
सरायकेला जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलगम कंपनी के मजदूरों ने आज सुबह अपने परिवार संग जहर खा ली । मजदूर रमेश हांसदा,उनकी पत्नी माधुरी हंसदा, बड़ी पुत्री प्रतिमा व छोटी बेटी प्रिया को कांड्रा पुलिस ने घर से बरामद कर सदर अस्पताल पहुंचाया।
जांच के पश्चात डॉक्टरों ने रमेश हांसदा रावण की पुत्री प्रिया को जमशेदपुर रेफर कर दिया।वहीं पत्नी माधुरी एवं बड़ी बेटी प्रतिमा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात मजदूर खाना-पीना खाकर अपने घर में परिवार सहित सो गया। सुबह जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो मकान मालिक ने इसकी जानकारी कांड्रा पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कांड्रा पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घर के एलवेस्टर को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। जहां देखा सभी बेहोश की हालात में पड़े हुए हैं। जिसके बाद फौरन सभी को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया।बता दे कि मजदूर रमेश हांसदा कांड्रा ओवर ब्रिज समीप राजू महतो के किराए के मकान में रहते हैं।
