Spread the love

ग्राम सभा की समुदाय खास जमीन और खतियानी जमीन के अवैध तरीके से खरीद बिक्री के विरोध में ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन…

सरायकेला: संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला: नीमडीह प्रखंड अंतर्गत ग्राम सभा आदारडीह के रूप सिंह सरदार की अगुवाई में ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर ग्राम सभा की समुदाय खास जमीन एवं खतियानी जमीन का अवैध रूप से हो रही खरीद बिक्री पर आपत्ति जताई है। ग्रामीणों ने ग्राम सभा की लिखित नियम धारा समेत स्पष्टीकरण के बाद ही जमीन खरीद बिक्री के विषय पर कार्यवाही करने का अनुरोध किया है।

ग्रामीणों ने उपायुक्त का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि ग्रामसभा आदरडीह मौजा के अंतर्गत समुदायिक खास जमीन एवं खतियान जमीन एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड को दी जा रही है या बेची जा रही है। नीमडीह अंचल के द्वारा गलत एवं अवैध रूप से सामुदायिक जमीन की खरीद बिक्री को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिस जमीन पर ग्रामीणों का अपने पूर्वज से पारंपरिक शांतिपूर्ण रूप से दखल या अधिकार में है उस की खरीद बिक्री की जा रही है। जैसे सार्वजनिक गोचर भूमि, रास्ता, ग्रामथान, नदी, नाला, शमशान आदि जगहों का ग्रामीण प्रबंधन करते आ रहे हैं या खेती करते आ रहे हैं।

परंतु किस आधार पर कंपनी को बहूफसली खेती योग्य जमीन दी जा रही है। ग्राम सभा ने कहा एक तरफ भारत सरकार के द्वारा ग्राम सभा पेशा कानून, सीएनटी एसपीटी अधिनियम, समता जजमेंट स्वशासन परंपरा को मान्यता दिया जा रहा है और पारंपरिक रूप से संरक्षण करने का अधिकार दिया गया है। दूसरी ओर इसका पदाधिकारियों के द्वारा उल्लंघन किया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं लगता है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से मामले की जांच कर सामुदायिक जमीन की खरीद बिक्री पर रोक लगाने तथा दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई करनी की गुहार लगाई है।

Advertisements

You missed