स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने ली स्वच्छता अपनाने की शपथ…
सरायकेलाः संजय मिश्रा। 2 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत दिवस मनाने को लेकर मनाई जा रहे स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के तहत विद्यालयों में सामूहिक स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। इसे लेकर बालक मध्य विद्यालय सरायकेला में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में स्कूली बच्चों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक गंगाराम तियु एवं सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में स्वच्छता शपथ ग्रहण की।
जिसमें सभी बच्चों ने संकल्प लिया कि अपने घर और आसपास एवं समुदाय सहित विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखते हुए स्वस्थ रहने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे। खुद स्वच्छता अपनाते हुए और लोगों को भी स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। प्रखंड के विद्यालय में चलाए गए कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करते हुए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में जागरूकता पूर्वक स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया।