स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई मित्रों के बीच सेफ्टी उपकरणों का किया गया वितरण…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से मनाया जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा और स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत कार्यालय सरायकेला द्वारा सफाई मित्रों के बीच सेफ्टी उपकरणों का वितरण किया गया।
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने सफाई मित्रों के बीच सेफ्टी उपकरणों का वितरण करते हुए उन्हें सफाई एवं सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर सरायकेला नगर पंचायत के नगर प्रबंधक महेश जारिका, नगर प्रबंधक सुमित सुमन सहित कार्यालय कर्मी एवं अन्य मौजूद रहे।
