Spread the love

उत्कल सम्मेलनी ने मनाया उत्कल गौरव मधुसूदन दास का 176वां जन्म जयंती…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। उत्कल सम्मेलनी सरायकेला शाखा के तत्वावधान ओड़िया के प्राण उत्कल गौरव मधुसूदन दास का 176वां जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरायकेला शाखा के अध्यक्ष सुदीप पटनायक ने उत्कल गौरव मधुसूदन दास के फोटो चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए किया। जिसके बाद सभी ने बारी-बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

मौके पर अध्यक्ष सुदीप पटनायक ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मधु बाबू एक महान व्यक्तित्व के धनी थे। वे प्रथम ओड़िया स्वतंत्रता संग्रामी एवं प्रथम ओड़िया बीए तथा एमए थे। प्रथम ओड़िया वकील और विलायत से बैरिस्टर की डिग्री हासिल करने वाले प्रथम ओड़िया थे। उन्होंने कहा कि ओड़िया भाषा, संस्कृति एवं परंपरा के संरक्षक रहे उत्कल गौरव मधुसूदन दास के बताएं मार्ग पर आज चलने की सख्त आवश्यकता है।

मातृभूमि और मातृभाषा की रक्षा करके ही हम सभी समाज में प्रतिष्ठित हो सकते हैं। उन्होंने मधु बाबू के बताए शब्द कहे कि “मातृ भूमि ओ मातृ भाषा र ममता जा हृदे जनमि नाही, ताकू जदि ज्ञानी गण रे गणि बा अज्ञानी रहिबे काही”।

इस अवसर पर सरायकेला शाखा के चिरंजीवी महापात्र, बद्री दारोघा, अमित रथ, बादल दारोघा, गुलू दारोघा, ललन सिंह एवं ओड़िया संगठन दुखु राम साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed