भव्य शोभायात्रा एवं के साथ शुरू हुई साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। बाबा बुद्धेश्वर नाथ भक्त मंडली सरायकेला के तत्वावधान सरायकेला के कूदरसाई स्थित बाबा बुद्धेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित की जा रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का बुधवार को भव्य शोभायात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। इसके तहत प्रातः 8:00 बजे से सरायकेला के धर्मशाला स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो तकरीबन 3 किलोमीटर पैदल यात्रा कर बाबा बुद्धेश्वर नाथ मंदिर कूदरसाई पहुंची।
जहां पुजारियों के दल द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना की गई। देर शाम मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। जहां श्री व्यास पीठ से श्री श्री आश्रम बेंगलुरु से पधारे परम श्रद्धेय स्वामी दिव्यानंद जी महाराज द्वारा प्रथम दिवस पर श्रीमद् भागवत महात्मय का प्रवचन किया गया। जिसमें उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने से जीवन में प्राप्त होने वाले आनंद और लाभ की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर दर्जनों की संख्या में भक्त श्रद्धालु श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए मौजूद रहे।
Related posts:
