Spread the love

निरक्षरों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से बुनियादी साक्षरता आकलन एवं संख्यात्मक जांच परीक्षा का किया गया आयोजन…

सरायकेला: संजय मिश्रा । राज्य में संचालित उल्लास- नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जिले के सभी प्रखंडों में संकुलवार परीक्षा केंद्र बनाकर बुनियादी साक्षरता आकलन एवं संख्यात्मक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया। निरक्षरों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किए गए उक्त परीक्षा का मॉनिटरिंग और निरीक्षण करते हुए जिला नवभारत साक्षरता समिति के सदस्य सचिव जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्र ने इसे सफल बताया। और विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने परीक्षार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए स्वच्छ परीक्षा के लिए प्रेरित किया।

साथ ही परीक्षा आयोजन को लेकर केंद्र अधीक्षक एवं शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सरायकेला प्रखंड के एनएलपी उल्लास एग्जाम सितंबर 2024 का अनुश्रवण करते हुए सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने बताया कि प्रखंड के सभी आठ संकुल साधन केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं बेहतर तरीके से परीक्षा का आयोजन किया गया है। जिसमें महिला 801 एवं पुरुष 554 कल 1355 परीक्षार्थी शामिल रहे हैं।

Advertisements

You missed