Spread the love

वरीय अधिवक्ता के आकस्मिक निधन पर उत्कलमणि आदर्श पाठागार में हुई शोकसभा

सरायकेला। उत्कलमणि आदर्श पाठागार सरायकेला के पूर्व उपाध्यक्ष काशीनाथ साहू वरीय अधिवक्ता के असमय निधन से दुख ब्यक्त करते हुए पाठागार के सदस्यों ने संस्था के उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक की अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया। उनकी जीवनी पर सभी ने अपने अपने अभिव्यक्ति जाहिर किये। एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

दिवंगत स्वर्गीय काशीनाथ साहू की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि उनका जन्म 11 मार्च 1950 में हुआ था। स्कूली शिक्षा नृपराज राजकीय उच्च विद्यालय, सरायकेला में हुई। उसके उपरांत वे ओडिशा के रेवेंसा कालेज से स्नातक एवं अर्थशास्त्र में एम.ए तथा मधुसूदन लॉ कॉलेज, कटक से वकालत की परीक्षा पास की। और कटक उच्च न्ययालय में एक वर्ष वकालत किये। वर्ष 1989 को सरायकेला बार ज्वाइन किये एवं सरकारी अधिवक्ता भी रहे। वे सरायकेला के हर क्षेत्र जैसे खेलकूद,कला संस्कृति,शैक्षणिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते थे। वे दो बार नगर पार्षद भी रह चुके है। उक्त शोक सभा मे मुख्य रूप से महासचिव जलेश कबि, खेल सचिव भोला महांती, सहसचिव पवन कबि, शुशांत महापात्र, प्रदीप आचार्य, रजत पटनायक, काशीनाथ कर, चंद्रशेखर कर,कार्तिक परिच्छा, निरंजन महापात्र, सराज पटनायक, परशुराम कबि,दीपक नंदा, शशधर साथुआ,सानो कबि,सुखलाल महांती, चक्रधर महांती सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed