Spread the love

महाशिवरात्रि पर शिव पार्वती विवाह की तैयारी को लेकर शिव भक्तों ने की बैठक…

सरायकेला संजय मिश्रा:सरायकेला। सरायकेला बाजार स्थित बाबा भैरव मंदिर और मल्लिक बांध स्थित बाबा चंद्रशेखर मंदिर की भक्तों की संयुक्त बैठक बाबा भैरव मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ शिव एवं माता पार्वती के विवाह का भव्य आयोजन किया जाएगा।

बैठक में निर्णय लिया गया कि भैरव मंदिर से भगवान शिव अपने साथ नंदी, भृकुटी, भूत, प्रेत एवं भक्तों की टोली लेकर गाजे-बाजे के साथ गाते झूमते हुए मल्लिक बांध स्थित बाबा चंद्रशेखर मंदिर पहुंचेंगे। भगवान शिव की बारात इंद्रटांडी, थाना चौक, गैरेज चौक, कवि टोला, पाठागार एवं दीवानसाई होते हुए रात्रि 8:00 बजे बाबा चंद्रशेखर मंदिर पहुंचेगी। इस दौरान मार्ग में शिव बारातियों के जलपान की व्यवस्था भक्तों द्वारा किया जाएगा। शिव बारात के बाबा चंद्रशेखर मंदिर पहुंचने पर उपस्थित माता बहन भक्तों द्वारा बाबा भोलेनाथ की आरती उतार कर स्वागत करते हुए उन्हें विवाह मंडप तक लाया जाएगा।

इस अवसर पर परंपरा अनुसार बाराती भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। जिसके बाद उभय पक्ष के पंडितों द्वारा विधि विधान के साथ बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। बैठक में उभय पक्ष के भक्तों ने विचार रखें। और आयोजन को लेकर सभी उपस्थित भक्ति काफी उत्साहित दिखे। बैठक में मुख्य रूप से विजय कर, सुशांत महापात्र, जलेश कवि, महेश्वर राणा, भोला मोहंती, श्रीधर सिंहदेव, अरुण कुमार राणा, टुलु प्रमाणिक, बबलू साथुआ, मनोरंजन राणा, सपन कामिला, सुदाम कामिला, अमित राणा, हाबलू साथुआ, मानस दास, तपन कामिला, मानस कामिला एवं घनो दास सहित दर्जनों की संख्या में शिव भक्त उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed