मुरी बस स्टैंड मे जल जमाव से राहगीर परेशान…
सिल्ली ( कमलेश दुबे) : सिल्ली प्रखंड अंतर्गत बडा़ मुरी बस स्टैंड के पास रेलवे स्टेशन आने और जाने के रास्ते मे काफी जल जमाव हो गया है जिससे आने जाने वालों राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह रास्ता मुरी परिक्षेत्र के लिए आवागमन के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि,लोग एकमात्र इसी रास्ते से होकर हिंडालको, कोकोराना, भारतीय स्टेट बैंक, यूनियन बैंक,तुलिन,झालदा आईडीबीआई बैंक, और सिल्ली समेत कई अन्य जगह भी जाते हैं। इसी रास्ते से स्कूली बसें भी आना-जाना करती है।
बहुत सारे बच्चे साइकिल से भी इसी रास्ता से आना-जाना करते हैं। काफी पानी का जमाव होने के कारण दोपहिया वाहनों को गिरते हुए देखा गया है। किसी तरह से बरसात का पानी निकासी नहीं हो पा रहा है जिसके कारण पानी काफी दूषित हो गया है और मच्छर पैदा हो गए हैं और आसपास में बीमारी फैलने की संभावना प्रबल हो गई है। किसी तरह का नाली की व्यवस्था भी नहीं की गई है एवं कई छोटे बड़े वाहनों का भी उसी सड़क पर दिन भर आना जाना रहता है।
उसी जमे गन्दे पानी से लोग पार होते है।इसी रास्ते से अधिकारी एवं प्रशासन के लोगों का भी आना जाना लगा रहता है। लेकिन किसी भी तरह का आज तक इस सड़क के लिए पहल नहीं किया गया है जबकि यह समस्या विगत चार-पांच वर्षों से है। बरसात होने से इस सड़क पर चलना बहुत ही मुश्किल होता है।