Spread the love

करोना काल से बंद ट्रेनों की ठहराव की स्वीकृति प्रधानमंत्री और केन्द्रीय रेल मंत्री ने दी…

अब चांडिल और खलारी में ट्रेनों की ठहराव की स्वीकृती मिलने से संजय सेठ ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री का जताया आभार…

राँची ब्यूरो (सुदेश कुमार) कोरोना काल के दौरान कई ट्रेनों का ठहराव रद्द कर दिया गया था । फिर उन ट्रेनों के ठहराव के लिए रांची संसाद का अहम भूमिका रही जिसका परिणाम रेलवे बोर्ड ने उन ट्रेनों की ठहराव की स्वीकृति दे दी है । चाण्डिल और खलारी में ठहराव की स्वीकृती दियों जाने पर सांसद ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार जताया है।

Advertisements

इस बाबत रेलवे बोर्ड की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा के द्वारा जारी किए गए इस अधिसूचना में खलारी व चांडिल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव से संबंधित जानकारी दी गई है। चांडिल रेलवे स्टेशन पर तीन ट्रेनों के ठहराव और खलारी रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के ठहराव सुनिश्चित हुआ है।

बोर्ड की अधिसूचना के अनुसार चांडिल रेलवे स्टेशन पर टाटानगर-छपरा एक्सप्रेस और पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का ठहराव 27 अप्रैल से प्रारंभ होगा। वहीं इस स्टेशन पर एक नई ट्रेन टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया गया है जो 1 मई से टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव चांडिल में होगा। इसके अतिरिक्त खलारी रेलवे स्टेशन पर रांची वाराणसी एक्सप्रेस का ठहराव 28 अप्रैल से सुनिश्चित किया गया है।  ट्रेन ठहराव की अधिसूचना के बाद सांसद संजय सेठ ने कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र की जनता इन ट्रेनों के ठहराव की प्रतीक्षा कर रही थी। केंद्रीय रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के अधिकारियों सहित विभिन्न स्तर पर उन्होंने इसके लिए अथक प्रयास किए,

ट्रेन ठहराव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही क्षेत्र की जनता में अपार हर्ष है। लंबे समय से लोग ट्रेन ठहराव की प्रतीक्षा कर रहे थे। अब यहां की आबादी का आवागमन सुगम हो सकेगा।

Advertisements

You missed