Advertisements

नीमा डे(NIMA DAY) के अवसर क्लीनिक मिश्रा रांगामाटी सिंदरी में स्वास्थ्य जांच शिविर एवं मुफ्त दवा वितरण…
सिंदरी:सरदार हरेन्द्र सिंह
नीमा डे(NIMA DAY) के अवसर पर आज दिनांक 13/04/2024 दिन शनिवार को 9:00 बजे दिन से क्लीनिक मिश्रा रांगामाटी सिंदरी में स्वास्थ्य जांच शिविर एवं मुफ्त दवा वितरण का आयोजन किया गया।
जिसमें नीमा धनबाद के चिकित्सकों ने अपना योगदान देकर रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की एवं मुफ्त दवा का वितरण किया गया ।शिविर के संचालन में नीमा धनबाद के अध्यक्ष डॉक्टर एके मिश्रा सचिव डॉक्टर विकास रमन कोषाध्यक्ष डॉक्टर ए के लाल डॉक्टर आर आर मिश्रा डॉक्टर जय सिंह के अलावा अभिषेक गुंजन “प्रमोद दत्त प्रमोद कुमार पांडे एवं क्लिनिक मिश्रा” सिंदरी के सभी सदस्यों का पूर्ण योगदान रहा।
Related posts:
