Spread the love

पावर मेक की मनमानी नहीं चलने देंगे…

सिंदरी:सरदार हरेंद्र सिंह

दिनांक 12 मार्च को डोगगढ़ ग्रामीणों ने एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाया जिसमें 11 तारीख की रात को बिना कुछ बताएं टासरा आउटसोर्सिंग कंपनी पावर मेक द्वारा ग्रामीणों की बस्ती के पास नए रास्ता का निर्माण किया जा रहा था जिससे अचानक लोग भयभीत हो गए और जमकर बवाल किया जिससे कंपनी को मजबूरन उल्टे पांव भागना पड़ा।

इसी सिलसिले में आज प्रबंधन के साथ वार्ता हुई और प्रबंधन ने जिस सड़क का निर्माण किया था उस सड़क को ग्रामीणों के आंदोलन के आगे झुक कर बंद करना पड़ा और ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगले बार से इस तरह की कार्रवाई का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।

मौके पर चुन्नू सिंह, राघव तिवारी, भाजपा नगर उपाध्यक्ष धीरज सिंह, बीरबल दुबे, अनिल साह, राजेश पांडे, महेश गोस्वामी, पिंटू चक्रवर्ती, ददन पंडित, मुन्ना दुबे, मनोज सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें।

You missed