Spread the love

दुर्गा कुमारी मुरमुर को डीएसपी सिंदरी भूपेंद्र कुमार रावत ने  किया सम्मानित…

सिंदरी:सरदार हरेन्द्र सिंह

Advertisements
Advertisements

दुर्गा कुमारी मुरमुर को डीएसपी सिंदरी भूपेंद्र कुमार रावत ने सम्मानित किया और बधाई दी कि वह इसी तरह अच्छा खेलते रहे और इंडिया टीम में जगह बनाएं तीन दिवसीय मैच ईस्ट जोन से सिलेक्शन हुआ है। जो कि पुणे में 28 मार्च से मैच होगा। उन्होंने काफी खुशी जाहिर की और उनके कोच श्री राम दुबे को भी बधाई दी और उनके मेहनत को सेल्यूट किया।

और अंदर 15 स्टेट प्लेयर खुशी को भी बधाई दी और सम्मानित किया डीएसपी भूपेंद्र जी ने दुर्गा को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और भविष्य में आगे खेलने की शुभकामनाएं दें दुर्गा डीएसपी सर से आशीर्वाद मिलने से काफी खुश थी. डीएसपी भूपेंद्र जी ने होली की  बधाई सभी बच्चियों को दिए. दुर्गा को शुभकामना दिए कि टूर्नामेंट में अच्छा करके टीम इंडिया में जगह बनाएं और काफी बच्ची कैंप से मिलने आई थी सभी को होली की शुभकामना दिए दुर्गा ने कहा मैं सिंदरी अपने बलियापुर प्रखंड धनबाद जिला और झारखंड का नाम एक दिन जरूर रोशन करूंगी और टीम इंडिया में जगह बनाऊंगी।

Advertisements

You missed