सरायकेला। संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान व्यवहार न्यायालय सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम किए गए। जिला व्यवहार न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष विजय कुमार द्वारा सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं न्यायिक कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कराया गया। इस अवसर पर एडीजे प्रथम अजित कुमार सिंह, एडीजे द्वितीय अमित शेखर, सीजेएम सह डीएलएसए सचिव मंजू कुमारी, एसडीजेएम कवितांजलि, जेएमएफसी एसके पिंगुआ, अधिवक्ता जलेश कवि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
संविधान दिवस के अवसर पर डीएलएसए द्वारा विभिन्न विद्यालयों में भी संबंधित पैरा लीगल वालंटियर के सहयोग से कार्यक्रम किया गया। इसी क्रम में कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला में संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष कुमार ठाकुर, पैरा लीगल वालंटियर रिंकी महतो एवं पैरा लीगल वालंटियर कुणाल गोडसोरा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।