Spread the love

स्कूल ऑफ एक्सीलेंस निर्माण को लेकर नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति का हुआ प्रशिक्षण

 प्री नर्सरी से लेकर 12वीं तक यहां बच्चों को स्मार्ट क्लासेस में मिलेगी इंग्लिश मीडियम से सीबीएसई कोर्स में शिक्षा..

सरायकेला। इंग्लिश मीडियम प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर जिले के 3 विद्यालय नृपराज + 2 उच्च विद्यालय सरायकेला, कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय सरायकेला एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सरायकेला स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत उत्कृष्ट विद्यालय बनेंगे। केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त प्रायोजित कार्यक्रम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के तहत राज्य भर के 80 सरकारी विद्यालयों में शामिल जिले के उक्त 3 विद्यालयों का चयन किया गया है। इसे लेकर शनिवार को नृपराज राजकीय + 2 उच्च विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति को प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय की प्राचार्य अंबिका प्रधान की देखरेख में उक्त प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें गैर सरकारी संगठन सीनी एवं टाटा ट्रस्ट द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में चीनी संस्था के सुजीत कुमार मांझी द्वारा विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों को उत्कृष्ट विद्यालय में होने वाले परिवर्तन और उनके कर्तव्य एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी दी गई। मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक वासुदेव राम द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया गया।

छात्रों की सर्वांगीण विकास के लिए होगा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस  :-

बताया गया कि उत्कृष्ट विद्यालय में सीबीएसई पैटर्न से कक्षा प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं कक्षा तक इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होगी। प्रत्येक कक्षा के लिए राइट टू एजुकेशन नॉर्मस के अनुसार कक्षावार 1:40 के अनुपात में विषयवार प्रशिक्षित शिक्षक उपलब्ध होंगे। प्रत्येक कक्षा के लिए स्मार्ट क्लासेज की व्यवस्था होगी। अलग-अलग सुसज्जित प्रयोगशाला होगी। इंदौर एवं आउटडोर गेम्स फैसिलिटी के साथ स्पोर्ट्स कंपलेक्स होगा। जिम्नेजियम की व्यवस्था होगी। विचार गोष्ठी के लिए मल्टीपर्पस हॉल की सुविधा होगी। ज्ञानवर्धक एवं प्रतियोगितात्मक पुस्तकों से सुसज्जित मॉडर्न लाइब्रेरी होगी। बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट की व्यवस्था होगी। विद्यालय के आकर्षक मुख्य द्वार के साथ बेहतर भवन बनाए जाएंगे।

उत्कृष्ट विद्यालय का होगा उद्देश्य :-

इसके माध्यम से साधारण एवं गरीब परिवार के बच्चों को सरकारी विद्यालय में महंगे प्राइवेट स्कूलों की तामझाम जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। साथ ही सरकारी स्कूल के बच्चों को इंग्लिश मीडियम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना और वर्तमान के हाईटेक जमाने के लिए प्रतियोगितात्मक रूप से तैयार करना उत्कृष्ट विद्यालय का मूल उद्देश्य होगा।

Advertisements

You missed