Spread the love

NR+2 स्कूल सरायकेला में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, विजेता बनी दशमी किस्कू

सरायकेला : नेहरू युवा केंद्र सरायकेला, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 29 नवंबर को जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन नृपराज राजकीय उच्च विद्यालय सरायकेला में किया गया। भाषण प्रतियोगिता का विषय देशभक्ति एवं राष्ट्रनिर्माण-सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास रहा। प्रतियोगिता में प्रथम दशमी किस्कू , द्वितीय भूमि केशरी एवं तृतीय स्थान शंभू शंकर बेहरा ने प्राप्त किया।सर्वप्रथम केंद्र के रामचंद्र राव ने सभी निर्णायक एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया और साथ ही प्रतियोगिता के नियम, समय और सभी जरूरी जानकारी दी गई। सभी प्रतिभागीयों ने पहले अपने अपने प्रखंड में हुए प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तर पर हुए प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का मौका मिला। जिले स्तर पर तीनों विजेता को प्रशस्ति पत्र एवं प्रथम को पांच हजार, द्वितीय को दो हजार और तृतीय को एक हजार की पुरस्कार राशि बचत खाते में डाली जाएगी एवं सभी प्रतिभागियों को भाग लेने के लिए सर्टिफिकेट दिया गया।
प्रथम पुरस्कार विजेता को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाषण देने के लिए रांची भेजा जाएगा। प्रतियोगिता का समापन केंद्र के जिला युवा अधिकारी ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद देकर किया। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed