कोहरे के कारण आज से रद हो जाएंगी ट्रेनें, एक मार्च तक पटरी पर चक्के थम जाएंगे …..
कोहरे के कारण 30 नवंबर से कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। दो दिसंबर से सियालदह-अजमेर को भी अगले तीन महीनों के लिए रद्द कर दिया जाएगा। दिसंबर से फरवरी के बीच हर गुरुवार को धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज नहीं चलेगी। वापसी में यह ट्रेन इसी तीन माह में हर शनिवार को फिरोजपुर से नहीं चलेगी। इसके अलावा गोमो होकर चलने वाली कई ट्रेनें भी रद्द की गई हैं। तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक हावड़ा से खुल कर मथुरा जाने वाली चंबल एक्सप्रेस मथुरा की बजाय आगरा तक ही चलेगी।
आपको बता दे कि रेलवे ने कोहरे को लेकर एक महीने पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि 29 नवंबर से 1 मार्च 2022 के बीच कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इनमें एक धनबाद से खुलने और पांच धनबाद से होकर गुजरने वाली ट्रेनें शामिल है। गोमो और बोकारो के साथ बिहार से चलने वाली कई ट्रेनों भी रद्द रहेंगी। कुछ ट्रेनों को बीच के स्टेशन पर टर्मिनेट कर वहीं से खोला जाएगा।