वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उपायुक्त ने आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के
क्रियान्वयन और कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा की
सरायकेला। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के क्रियान्वयन और शत-प्रतिशत कोविड-19 क्या करण को लेकर चल रहे कार्यों, जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की वस्तुस्थिति की समीक्षा की। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे को देखते हुए और भी अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को ब्लॉक लेवल ट्रांसपोर्ट की मीटिंग कर उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया।
कोविड-19 टीकाकरण की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। अंतर्राज्यीय सीमा से आने वाले लोगों का कोविड-19 टेस्टिंग कराने और आइसोलेट करने के निर्देश दिए। कोविड-19 टीकाकरण और इसके ऑनलाइन एंट्री पर चर्चा करते हुए शेष बचे डाटा एंट्री को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। आगामी 15 दिसंबर को आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर चाईबासा में आयोजित होने वाली प्रमंडलीय स्तरीय कार्यक्रम के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ऑनलाइन बैठक करते हुए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पेंशन एवं राशन संबंधित मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया जाए। और सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ लाभुकों को मिले। आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के उक्त उद्देश्य की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा कार्यक्रम में स्टॉल लगाए जा रहे हैं। जिसमें मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जाए। जिसमें फार्म संख्या 6, सात एवं आठ के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए नए मतदाताओं को जोड़ने मृत मतदाताओं के नाम हटाने या किसी प्रकार के सुधार की आवश्यकता की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने नए, पुराने सदर अस्पताल में आईसीयू, ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता, पीडियाट्रिक आईसीयू एवं पीएसए प्लांट निर्माण कार्य के अलावा ऑक्सीजन सप्लाई, ऑक्सीजन सिलेंडर, बिजली व्यवस्था और उसकी उपलब्धता की जानकारी हासिल की। उन्होंने जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण की गति भले ही कम हो गई हो लेकिन नए संक्रमण की वेरिएंट से जो भी कोर्णाक रमन से बचाव को लेकर नियम बनाए गए हैं, उसका अपने अपने क्षेत्र में कड़ाई से पालन करवाया जाए।
ताकि आने वाले त्योहारों में संक्रमण का प्रसार दोबारा ना हो। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा ई-श्रम कार्ड के निबंधन की स्थिति को लेकर संबंधित अधिकारियों को और भी बेहतर करने का निर्देश दिया गया। ताकि जिले के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उनकी सुविधा हेतु ई-श्रम पोर्टल से जोड़ा जा सके। ऑनलाइन बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोरायबुरु, सिविल सर्जन विजय कुमार, सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, एसएमपीओ नंदन उपाध्याय, सीएससी मैनेजर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल रहे।