डिस्ट्रिक्ट प्लैनिंग एंड मॉनिटरिंग कमिटी की हुई बैठक…..
सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्तमान में संचालित स्पेशल सेंट्रल अस्सिटेंट टोटल डेवलपमेंट योजना के तहत डिस्ट्रिक्ट प्लैनिंग एंड मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक की गई। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में की गई उक्त बैठक के दौरान आईटीडीए निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु द्वारा विभाग से प्राप्त मार्गनिर्देशन के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 50% से अधिक अनुसूचित जनजाति आबादी वाले गांवों एवं 500 अनुसूचित जनजाति के सदस्यों वाले गांवों को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाना है। जिसे लेकर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार से जिला अंतर्गत कुल 151 गांवों की सूची उपलब्ध कराई गई है। समिति द्वारा मार्गदर्शिका के आलोक में सांसद आदर्श ग्राम पीबीटीवी गांव एवं सहित ग्राम में चयनित गांव के साथ-साथ विभाग से प्राप्त सूची के अनुरूप प्राथमिकता के क्रम में सर्वसम्मति से कुल 151 चयनित गांवों का वर्ष वार कार्य के लिए अनुमोदन किया गया। और इसकी सूची विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, जिला कोषागार पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन कुमार वत्स, जिला योजना पदाधिकारी फैजान सरवर एवं सांसद व विधायक के प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।