Spread the love

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत प्राप्त आवेदनों का

उपायुक्त ने किया भौतिक सत्यापन

सरायकेला: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरवा राजकमल ने मगलवार को 51-सरायकेला विधानसभा के बूथ संख्या- 378, 235-3, 237 में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा किये गए कार्यों का भौतिक सत्यापन करने हेतु मतदाताओं का सुपर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा विभिन्न बूथ एवं डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से संवाद स्थापित किये।

उपायुक्त ने सरायकेला प्रखंड के कृष्णापुर गांव मे भौतिक निरिक्षण कर में दुबराज किस्कू के घर पहुँचे। जहां डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र होने के कारण नाम हटाने के संबंधित में प्रपत्र 7 भरा गया था, भौतिक सत्यापन क्रम में उपायुक्त ने दुबराज किस्कू से वार्ता करते हुए उनके द्वारा जागरूक मतदाता की पहचान देते हुए डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र से नाम हटाने हेतु आवेदन देना सराहनीय है, उपायुक्त ने दुबराज किस्कू की सराहना करते हुए उन्हें अपने आसपास एवं रिश्तेदारों में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रपत्र 6 7 एवं 8 की जानकारी साझा कर अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील किया।

उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत प्राप्त प्रपत्र 07 से सम्बंधित डिलीसान का कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसमे मृत व्यक्ति का नाम हटाने, डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाने से सम्बंधित फॉर्म भरने का भौतिक सत्यापन किया गया है। उपायुक्त ने कहा सत्यापन क्रम में पाया गया कि है मृत व्यक्ति का अथवा आवेदक का नाम एक ही होने के कारण तकनिकी दिक्कते आयी है, जिन्हे पुनः नये आवेदन भरने का निदेर्श दिया गया। उपायुक्त ने कहा सरायकेला प्रखंड के कृष्णपुर गांव के दुबराज किस्कू के घर जा कर प्रपत्र 7 का भौतिक सत्यापन किया गया। उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा जागरूक मतदाता होने की पहचान देते हुए मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के तहत नाम जोड़ने, हटाने अथवा किसी प्रकार के सुधार हेतु अपने बीएलओ से संपर्क करें ताकि ससमय प्रपत्र 6, 7 या 8 भर कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Advertisements