कृषि ऋण माफी की समीक्षा को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने की बैठक
सरायकेला। सरायकेला स्थित आत्मा भवन के सभागार में कृषि ऋण माफी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें प्रधानमंत्री किसान केसीसी और जनरल किसान केसीसी सहित रवि फसल के कवरेज को लेकर समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर ने बताया कि केसीसी ऋण वितरण योजना में जिला राज्य में आगे है। लाभुकों को योजना का लाभ ससमय दिला कर राज्य में जिले की प्रगति इसी प्रकार और बेहतर बनाए रखनी है। मौके पर उन्होंने उपस्थित प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीटीएम एवं एटीएम सहित अन्य सभी को निर्देश दिया कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े किसानों तक पहुंच कर लाभुकों को योजना का लाभ दिया जाए। बैठक में आत्मा के उप निदेशक विजय कुमार सिंह, जेटीडीएस के डीपीएम नीरज कुमार, जेएसएलपीएस के प्रतिनिधि, कोऑपरेटिव सोसायटी के प्रतिनिधि, जिला पशुपालन विभाग के एसएचओ, सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीटीएम एवं एटीएम तथा विभाग के मुकेश कुमार मौजूद रहे।
Related posts:
ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को निर्वस्त्र कर गांव में एक किलोमीटर घुमाया. 50 ग्रामीणों पर आज्ञत पर मामल...
गोविंदपुर गांव में हर्षोल्लास के साथ हुई मां मनसा की पूजा, शामिल हुए विधायक प्रतिनिधि सोनाराम बोदरा।
जमशेदपुर:नशा और अवैध कारोबार करने का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक पर चलाई गोली, इलाजरत स्थिति नाज...
