Spread the love

गाड़ी साइड करने के विवाद पर हुई थी सप्लायर आशीष तियू की हत्या; सरायकेला

पुलिस ने मामले में संलिप्त पेशेवर अपराधी टीपू को गिरफ्तार कर भेजा जेल…

सरायकेला व्यवसायी आशीष तिउ की हत्या का आज सरायकेला पुलिस ने हत्या के आरोपी और सराकेला थाना में कई संगीन मामले के मुख्य अरोपी टीपू जामुदा जो हत्या के वाद फरार को कल रात सरायकेला के नुआगांव से पुलिस ने गिरफतार किया ।

सरायकेला। गाड़ी साइड करने के मामूली विवाद पर बीते 27 सितंबर को सरायकेला थाना अंतर्गत कुदरसाई गांव में ट्रैक्टर से ईट, गिट्टी एवं बालू की सप्लाई करने वाले आशीष तियू उर्फ शंभू तियू की पत्थर से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। सरायकेला पुलिस ने उक्त मामले का उद्भेदन करते हुए मामले के मुख्य आरोपी पेशेवर अपराधी रहे सुकूवा जामुदा उर्फ टीपू जामुदा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले के उद्भेदन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते 27 सितंबर को गाड़ी साइड करने को लेकर आशीष तियू का महेंद्र राउतिया, टीपू जामुदा एवं चिकून जामुदा के साथ झगड़ा झंझट हुआ था। जिसके बाद तीनों ने आशीष की हत्या का प्लान बना कर 27 सितंबर की शाम करीब 7:30 बजे आशीष को अकेला देखकर टीपू देसी कट्टे से एक फायर किया। जिसके बाद आशीष भागने लगा। तत्पश्चात तीनों अभियुक्तों ने दौड़ाकर कुदरसाई मुढ़ी मिल के पीछे प्लाटिंग रास्ता के पास पकड़ कर पत्थर से सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दिया था। उन्होंने बताया कि घटना का एक अभियुक्त महेंद्र राउतिया बीते 18 अक्टूबर को न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुका है। जबकि पुलिस अधीक्षक के गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार के नेतृत्व में बीते रविवार को नुआगांव के पास से कूदरसाई गांव निवासी 35 वर्षीय टीपू जामुदा को सरायकेला थाना पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार किया गया। साथ ही टीपू के निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त किए देसी कट्टा को भी सरायकेला पुलिस ने बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि सुकुवा जामुदा उर्फ टीपू जामुदा के विरुद्ध सरायकेला थाने में हत्या एवं आर्म्स एक्ट के पांच मामले पूर्व में भी दर्ज हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरायकेला थाना के एसआई नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।
Advertisements

You missed