Spread the love

मोबाइल स्नैचिंग गिरोह का एक सदस्य चढ़ा सरायकेला पुलिस के हत्थे, दूसरे की तलाश जारी

सरायकेला। झपट्टा मारकर मोबाइल की छिनतई करने के मामले में सरायकेला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सरायकेला पुलिस ने इस मामले में झपट्टा मारकर छिनतई करने वाले मोबाइल चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। मामले के संबंध में सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि बीते 13 दिसंबर को प्रफुल्ल महतो नामक व्यक्ति काशी साहू कॉलेज जाने वाले रास्ते में अपने मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था। तभी अचानक पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और झपट्टा मारकर उसका मोबाइल लेकर काफी तेजी से भाग निकले। जिसके बाद सरायकेला थाने में भुक्तभोगी युवक प्रफुल्ल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।

Advertisements
Advertisements

पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में मंगलवार को सरायकेला थाना अंतर्गत काकड़ा मोड़ के पास एक युवक को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए देखे जाने पर पुलिस ने शक करते हुए जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चोरी का दो मोबाइल बरामद हुआ। विस्तृत जांच करने पर यह पता चला इसमें से एक मोबाइल प्रफुल्ल महतो से 13 दिसंबर को हुए मोबाइल छिनतई वाली घटना का ही है। जिसके बाद पुलिस ने धराए अभियुक्त 24 वर्षीय सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत दासियाडीह गांव निवासी राजेश महतो से कड़ाई से पूछताछ की। अभियुक्त राजेश महतो ने बताया कि उसका एक साथी दिलीप महतो है। दोनों मिलकर मोबाइल की छिनतई करने का गिरोह बनाकर मोबाइल चोरी करने का काम करते हैं। और दिलीप महतो के पास चोरी की कई मोबाइल होने की बात धराए राजेश महतो ने बताई। पुलिस ने गिरफ्तार राजेश महतो को जेल भेज दिया है। तथा उसके एक अन्य साथी दिलीप महतो की तलाश में जुटी है। उप छापामारी दल में सरायकेला थाना के पुलिस बल शामिल रहे।

Advertisements

You missed