Spread the love

एनएमओपीएस द्वारा लगातार दूसरे दिन जम्मू के घोषणा पत्र का

बैज लगाकर किया गया कार्य……

सरायकेला। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय आह्वान पर लगातार दूसरे दिन पुरानी पेंशन सिस्टम पुनः बहाल करने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के घोषणापत्र का बैज लगाकर कर्मियों ने कार्य किया। इस अवसर पर घोषणा पत्र के वायदे को याद दिलाते हुए अब बहुत हुआ इंतजार वादा पूरा करो सरकार के नारे लगाते हुए नेशनल पेंशन स्कीम को रद्द करने और पुरानी पेंशन सिस्टम फिर से बहाल करने की मांग की गई।

Advertisements

आंदोलन के कोल्हान प्रभारी ब्रज मोहन यादव ने कहा कि पूरे कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र में बृहस्पतिवार का कार्यक्रम सफल रहा है। उन्होंने इसके लिए सभी एनपीएस कर्मियों को बधाई देते हुए कहां की पुरानी पेंशन की लड़ाई का यह शंखनाद कार्यक्रम था। आगे आंदोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा। आंदोलन के जिला संयोजक अमित कुमार महतो ने कहा कि नई पेंशन नीति की विसंगतियां लगातार सामने आ रही है। सरकार की यह नीति एनपीएस कर्मियों के बुढ़ापे की लाठी छीन रहा है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार के कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस एसोसिएशन, बैंक एसोसिएशन, समाहरणालय कर्मी, अनुमंडल कर्मी, कोर्ट, रेलवे, डाक एवं वन विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्वी सिंहभूम के परीक्षित महतो, दीपंकर महापात्र, भजहरी महतो, पश्चिमी सिंहभूम से स्वपन कुमार, अजय सिंह, सोमनाथ बनर्जी,, सरायकेला खरसावां से मंगल सिंह बेसरा, संतोष महतो, गंगासागर मंडल, अनूप दत्त, फुदन सोरेन, श्रवण कुमार महतो, जवाहर लाल महतो, दुर्गाचरण पाल, संजीव बनर्जी, नयनमुनी दास, सुशील कुमार, कल्याण गण, जोबा मंडल, बिराजमय मंडल एवं रामकृष्ण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements

You missed