मुंडाटांड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन,
194 आवेदन का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन……
सरायकेला: आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को सरायकेला के मुंडाटांड पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन सरायकेला के प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार द्वारा किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागो द्वारा स्टॉल लगाकर लाभूको को योजनाओं की जानकारी देने के साथ लाभ दिया गया। शिविर में कुल 373 आवेदन मिले जिसमें 194 आवेदन का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगो से लाभ लेने की अपील की। कहा सभी योग्य लोगो को योजनाओं का लाभ देने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लाभूक शामिल होकर अपना अधिकार के रुप में लाभ प्राप्त करे। मौके पर पंचायत के मुखिया गौरी उरावं,पंचायत समिति सदस्य श्वेता महतो समेत अन्य अधिकारी व सैकड़ो की संख्या में लाभूक उपस्थित रहे।
Related posts:
मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए 14949 परीक्षार्थी; डीईओ ने दो परीक्षा केंद्रों का कि...
स्कूली बच्चों को अपने अंदर की प्रतिभा को निखारने का बेहतर अवसर होगा बैगलेस डे : रबिकांत भकत...
Saraikela News उप विकास आयुक्त ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर किया समीक्षा बैठक , अमृ...
