Spread the love

90 अंक हासिल कर कुकड़ू एथलेटिक्स क्लब बना जिला क्रॉस कंट्री चैंपियन

(समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार)

सरायकेला। जिला एथलेटिक्स संघ एवं मारवाड़ी युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान कांड्रा स्थित बालीडीह फुटबॉल मैदान में जिला क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन संघ के अध्यक्ष अमित खंडेलवाल, विशिष्ट अतिथि मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल एवं अविनाश खंडेलवाल ने संयुक्त रूप से किया। जिले के सभी प्रखंडों से आए एथलीटों के बीच प्रदर्शन के दौरान 90 अंक हासिल कर कुकड़ू एथलेटिक्स क्लब ओवरऑल चैंपियन बना। जबकि 101 अंक हासिल कर जेवियर स्कूल गम्हरिया चैंपियनशिप का रनर अप रहा।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, विशिष्ट अतिथि झारखंड मारवाड़ी युवा मंच के राजनैतिक जनसेवा विभाग के संयोजक सुरेंद्र कुमार शर्मा लिप्पू, सचिव विवेक पुरोहित, मनोज कुमार एवं स्थानीय मुखिया पियो हांसदा द्वारा विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। चैंपियनशिप का संचालन करते हुए संघ के सचिव सिकंदर महतो ने बताया कि अरुण कुमार, गणेश चंद्र महतो, मुरली मोहन, राजेश कुमार, करमू मंडल, गौतम महतो, भरत कुमार, अविनाश कुमार, चंदन कुमार, लक्ष्मण महतो, शंकर महतो, तरुण कुमार, कृष्णा बास्के, राम हांसदा एवं विष्णु नारायण सिंह द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।


दौरान अंडर-16 क्रॉस कंट्री के 2 किमी में अभिषेक कुमार प्रथम और जगदीश कुमार गंझु द्वितीय स्थान पर रहे। वूमेन 10 किमी में पुष्पा सिंह मुंडा प्रथम एवं पिंकी मार्डी द्वितीय स्थान पर रही अंडर-18 बॉयज 6 किमी में राजेंद्र महतो प्रथम एवं ऋषभ कुमार यादव द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर 20 गर्ल्स 6 किमी में रिया कुमारी प्रथम एवं प्रियंका बांकिरा विजय स्थान पर रहे। अंडर 16 बॉयज 2 किमी में संजय पातर प्रथम एवं पूर्णचंद महतो द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर 18 गर्ल्स 4 किमी में संजना महतो प्रथम एवं अंजलि उग्रसांडी द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-16 गर्ल्स 2 किमी में रानी केराई प्रथम एवं सुभाषिनी टूडू द्वितीय स्थान पर रही। अंडर-14 बॉयज 2 किमी में शंकर मार्डी प्रथम एवं निखिल मार्ड़ी द्वितीय स्थान पर रहे। अंडर-14 गर्ल्स 2 किमी में अंजलि बानसिंह प्रथम एवं वंदना मार्डी द्वितीय स्थान पर रही।

Advertisements

You missed