घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एसपी ने किया कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम…..
(सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ लेने की अपील की गई। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की समस्या सुनी गई।
और उस पर त्वरित कार्रवाई कर समस्या का निदान करने का भरोसा दिया गया)
सरायकेला। पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश के नेतृत्व में कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में अवस्थित पुनिसीर पिकेट में कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रोलाहातु पंचायत के पुनिसीर, गिलुवा, तरम्बा गांव के ग्रामीणों को जनता और पुलिस के बीच की कड़ी को मजबूत करने के लिए कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ग्रामीण, पुलिस एवं जिला प्रशासन तथा सरकार पर विश्वास करने का अनुरोध किया गया। साथ ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं
सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ लेने की अपील की गई। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की समस्या सुनी गई। और उस पर त्वरित कार्रवाई कर समस्या का निदान करने का भरोसा दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में बढ़ती ठंड के प्रभाव को देखते हुए ग्रामीणों के बीच कंबल, धोती एवं साड़ी का वितरण किया गया। और ग्रामीण युवाओं के बीच फुटबॉल, जर्सी एवं बूट जूते का वितरण किया गया। इसके अलावा बच्चों के लिए कॉपी एवं कलम जैसी सामानों का वितरण भी किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन के साथ मिलजुल कर काम करने की सलाह दी गई। और ग्रामीणों द्वारा रे आश्वासन दिया गया कि पुलिस प्रशासन को पूर्णत: इलाके के विकास के लिए पूरी तरह सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुनिसीर पिकेट का निरीक्षण किया गया। और पिकेट के जवानों का हाल-चाल जाना गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पुरुषोत्तम कुमार, डिप्टी कमांडेंट राकेश कुमार रंजन, जेजे के डिप्टी कमांडेंट उमाशंकर, एसी मनीष कुमार एवं कुचाई थाना प्रभारी अर्जुन उरांव मौजूद रहे।