Spread the love

उद्योग निदेशालय की टीम द्वारा उषा मार्टिन लिमिटेड कंपनी अंतर्गत जमीनों की जांच की गई….

सरायकेला : उद्योग निदेशालय की टीम ने सर्वश्री उषा मार्टिन लिमिटेड की कंपनी अंतर्गत गम्हरिया अंचल के बड़ा गम्हरिया में 85.68 एकड़,दुग्धा में 0.92 एकड़,शहरबेड़ा में 5.30 एकड़ व हुंडरुबेड़ा में 23.09 एकड़ भूमि की जांच की।

Advertisements
Advertisements

 

जांच के क्रम में पाया गया कि बड़ा गम्हरिया के 85.68 एकड़ भूमि उषा मार्टिन कंपनी के बाउंड्री के अंतर्गत है जिसका उपयोग कंपनी द्वारा वर्त्तंमान में औद्योगिक कार्यो के लिए किया जा रहा है। दुग्धा मौजा के 0.92 एकड़ भूमि में पाया गया कि कंपनी का ऑक्सीजन प्लॉंट लगा हुआ है। शहरबेड़ा मौजा के 5.30 एकड़ भूमि पर उषा मार्टिन कंपनी का वाटर पंप व वाटर ट्रीटमेंट प्लॉंट लगा हुआ है जिससे स्वर्णरखा नदी से पानी लेकर बड़ा गम्हरिया के प्लांट में सप्लाई किया जाता है। हुंडरुबेड़ा मौजा के 23.09 एकड़ भूमि पर पाया गया कि इस भूमि पर आयरन ओर स्टोर किया जा रहा है। सर्वश्री उषा मार्टिन लिमिटेड (सर्वश्री टाटा स्टील लॉंग प्रोडक्ट लिमिटेड) के भूमि की उपयोगिता को लेकर उद्योग निदेशालय के टीम ने जांच की। टाटा स्टील लॉंग प्रोडक्ट कंपनी द्वारा झारखंड औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत स्टॉम्प ड्यूटी व निबंधन शुल्क में अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया गया था। टीम ने सभी मौजा की पूरी रिपोर्ट बनाकर उद्योग निदेशालय को सौंपेगी। टीम में उद्योग निदेशालय के अवर सचिव राजेश तिवारी,गम्हरिया के सीओ मनोज कुमार,जियाडा के सहायक विकास पदाधिकारी सन्नी तिर्की शामिल थे। मौके पर कंपनी प्रबंधन के एन के पाटोदिया व धनराज परिहार समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed