Spread the love

नव प्राथमिक विद्यालय देहुरीडीह में हुई पेरेंट्स टीचर मीटिंग….

सरायकेला। विभागीय निर्देशानुसार सरायकेला प्रखंड अंतर्गत देहुरीडीह स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में पैरंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरमी सोय एवं शिक्षक समन्वयक सह प्रधानाध्यापक अरुणा देवी की संयुक्त अध्यक्षता में पैरंट्स टीचर मीटिंग किया गया।

 

प्रमुख उपस्थिति के रूप में उपस्थित रहे प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत की देखरेख में इस अवसर पर विद्यालयों में सामुदायिक भागीदारी की भावना जागृत करने विषय पर बिंदुवार चर्चा की गई। जिसमें कोविड-19 के बाद बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ना, मोहल्ला क्लास से बच्चों को शिक्षा दान करना, शत-प्रतिशत बच्चों का आधार और बैंक खाता खुलवाना, अभिभावकों के द्वारा घर में बच्चों को स्वाध्याय के लिए बढ़ावा देते हुए संस्कार देना, मोबाइल गेम के लत से बच्चों को दूर रखना, बच्चों को गुटखा पान मसाला जैसे नशा से दूर रखना एवं बच्चों के गैर जिम्मेदाराना गतिविधियों पर पल-पल नजर रखना जैसे विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसका अनुश्रवण जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी तथा बीआरपी सीआरपी के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर शिक्षिका नूपुर आचार्या एवं गायत्री नायक सहित अभिभावक राजेश रजक, जोंको सोय, मिथुन, प्रतिमा मुंडरी, सुनील सोय, रोईबारी मुंडरी, मीना खंडायत, शांति गोडसोरा, शांति बानरा, नितिमा बानरा तथा अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed