Spread the love

खुशखबरी: सदर अस्पताल में बनेगा छह बेड का आईसीयू; गरीब जनों को मिल सकेगी को भारी राहत….

 

सरायकेला। जिले में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी क्रम में जिले वासियों के लिए सदर अस्पताल में जल्द ही बेहतर इलाज के लिए आईसीयू की सुविधा मिल सकने की कवायद की जा रही है। गैल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सदर अस्पताल 6 बेड वाली आईसीयू की स्थापना की जा रही है। राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन द्वारा आगामी 29 दिसंबर को इस कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। इसके अलावा सदर अस्पताल में मरीजों को लिफ्ट की सुविधा भी दी जाएगी। इस कार्य का भी शिलान्यास मंत्री चंपाई सोरेन द्वारा किया जाएगा। इसके लिए सदर अस्पताल में पुराने कोविड-19 वार्ड को आईसीयू के रूप में किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार द्वारा सदर अस्पताल का निरीक्षण कर आईसीयू यूनिट के स्थापना को लेकर विशेष निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन ने कहा कि फिलहाल आईसीयू यूनिट में मात्र 6 बेड बेड रखे जाएंगे। बाद में इसे और अपग्रेड किया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिले। निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ चंदन कुमार, डॉ दिलीप कुमार सिन्हा, डीपीएम निर्मल कुमार दास, सदर अस्पताल के मैनेजर संजीत रॉय तथा सोशल हेल्थ एक्शन रुलर एंपावरमेंट के सुजीत पाल उपस्थित रहे।

 

बेहतर इलाज के लिए अब बाहर जाने की नहीं होगी जरूरत:-

सरायकेला खरसावां जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर अस्पताल को सभी आवश्यक संसाधन मुहैया कराए गए हैं ,ताकि लोगों का सही तरीके से उपचार हो सके परंतु यहां आईसीयू की व्यवस्था नहीं थी। जिसके कारण क्रिटिकल स्थिति में मरीजों को जमशेदपुर एवं रांची रेफर किया जाता था। परंतु आईसीयू के बन जाने के बाद मरीजों को क्रिटिकल स्थिति में भी बेहतर इलाज सदर अस्पताल में ही किया जा सकेगा।

गरीब मरीजों को मिलेगी राहत:-

मरीजों के क्रिटिकल स्थिति में आईसीयू बेड के लिए निजी अस्पतालों में गरीब मरीजों को काफी रुपए खर्च करने पड़ते हैं। प्रत्येक दिन 5 हजार रुपए से लेकर 10 हजार रुपये तक आईसीयू बेड के लिए खर्च होती है परंतु सदर अस्पताल में गरीब मरीजों को इसका निशुल्क लाभ मिल सकेगा।

Advertisements

You missed