Spread the love

सरायकेला। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत शुरू किए गए फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम का सरायकेला स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि फाइलेरिया बीमारी मच्छरों के काटने से फैलती है। जिसके लक्षण 5 से 15 साल बाद तक दिखते हैं। फाइलेरिया विलोपन राष्ट्रीय कार्यक्रम है। जिसके माध्यम से पूरे राष्ट्र में फाइलेरिया रोग को मिटाने में मदद मिलेगी। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर जन-जन को फाइलेरिया रोधी दवा खाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ संगीता केरकेट्टा सहित जितेंद्र कुमार महतो, राजेश वर्मा, प्रभा महतो, विकास महतो सहित अन्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे।

You missed