बीजाडीह पंचायत में सरकार आपके द्वार में लाभुकों में दिखा उत्साह, 217 मामलों का हुआ त्वरित निष्पादन….
सरायकेला: राजनगर प्रखंड के 21 पंचायतों का सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का अंतिम शिविर बीजाडीह में आयोजित की गई। यह कार्यक्रम रोला गांव के कार्तिक उरांव बालिका उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित की गई। जहां मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य सुश्री चामी मुर्मू ,प्रखंड प्रमुख विशु हेम्ब्रम, प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, बीजाडीह पंचायत की मुखिया श्रीमती सालगे मुर्मू ,प्रखंड समन्वयक सावन सोय, बीपीओ मनोज तियु एवं पंचायत क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रखंड का अंतिम शिविर होने के कारण जिला परिषद सदस्य सह समाजसेवी सुश्री चामी मुर्मु द्वार प्रखंड के सभी वरीय पदाधिकारीयों को आदिवासी परिधान भेंट किया गया। शिविर में कुल 647 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें से 217 मामलों का ऑन द स्पॉट त्वरित निष्पादन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि राजनगर प्रखंड में पूरे 21 पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें लगभग 13 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 50% से अधिक आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर किया गया है, बाकी आवेदनों की जांच उपरांत निष्पादन कर दिया जायेगा। आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। और झारखंड सरकार की इस पहल को लाभुकों ने काफी सराहा। पंचायत स्तर के अंतिम कार्यक्रम बीजाडीह में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने में पंचायत की मुखिया श्रीमती सालगे मुर्मु,पंचायत सचिव हरेराम महतो,रोला ग्राम प्रधान सुगनाथ हेम्ब्रम, बरही ग्राम प्रधान बासुदेव प्रधान एवं पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों एवं सभी ग्राम प्रधानो का सराहनीय योगदान रहा।
*सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जनता एवं पदाधिकारीयों ने क्या कहा :-*
*शुगनाथ हेम्ब्रम (ग्राम प्रधान रोला) :* आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से काफी वंचित लाभुक लाभान्वित हो रहे हैं ।विशेषकर पेंशन से वंचित लाभुक कों को इसका सीधा लाभ मिल रहा हैं यह सरकार की अच्छी पहल है।
*लखन हांसदा(लाभुक) :* इस शिविर में आकर काफी लाभ मिल रहा है।अंचल से सम्बंधित जो समस्या थी।आज शिविर में समाधान होने पर खुशी है।
*अमल गिरी (लाभुक, बरही) :* बच्ची के विक्लांग पेंशन के लिए आये थे।समाधान हो गया है।काफी खुश हूं
*डांगुर कोड़ाह(प्रखंड विकास पदाधिकारी) :* राजनगर प्रखंड में पंचायत स्तरीय सरकार आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 21 पंचायतों में कुल 13 हजार आवेदन प्राप्त हुए ,जिसमें से 50% से अधिक आवेदनों का त्वरित निष्पादन किया गया।
*विशु हेम्ब्रम(प्रखंड प्रमुख) :* इस कार्यक्रम के माध्यम से कई वंचित लाभुक लाभान्वित हो रहे है,सरकार की इस पहल का मैं झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करता हूं।