Advertisements
Spread the love

धोखाधड़ी की शिकार महिला ने की उपायुक्त से कार्रवाई की मांग…..

सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत डोण्डा गांव निवासी महिला सरिता देवी ने अपने साथ हुए धोखाधड़ी के खिलाफ उपायुक्त अरवा राजकमल को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

सरिता देवी ने अपने दिए ज्ञापन में कहा है कि उन्होंने अपनी जमीन पूर्वी सिंहभूम जिले के डिमना रोड मानगो के निवासी सीताराम सिंह को 39 डिसमिल एवं विकासनगर सोनारी के निवासी विजय कुमार सिंह को 26 डिसमिल जमीन का रजिस्ट्री किया था जिसका प्लॉट नंबर 1107 था जिस को मिटा कर 1554 लिखकर अंचल कार्यालय से दाखिल खारिज करा लिया गया है। महिला का कहना है की उन्होंने प्लॉट नंबर 1554 की जमीन को कभी बेचा ही नहीं यह रजिस्ट्री पट्टा में प्लॉट नंबर की हेर-फेर की गई है इसलिए उन दोनों व्यक्तियों के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दायर कर उन्हें अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है।

You missed