Spread the love

रेंगोगोड़ा में नव वर्ष पर खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,

बबीता नायक बनी ओवरऑल चैंपियन…..

सरायकेला : सरायकेला के रेंगोगोड़ा में नव वर्ष के अवसर पर रविवार को युवा जागृति क्लब के तत्वाधान में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग के लिए विभिन्न प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कृत किया गया।

Advertisements
Advertisements

इस अवसर पर युवा जागृति क्लब रेंगोगोड़ा द्वारा 70 वर्ष से अधिक उम्र के चिन्हित बुजुर्ग व विधवा के बीच कंबल का वितरण किया गया। समारोह में मुख्य रुप से उपस्थित समाजसेवी सह चिकित्सक डॉ जगदीश प्रसाद महतो ने जरुरतमंद लोगो के बीच कंबल का वितरण किया। उन्होंने कहा नर सेवा नारायण सेवा है इसलिए सभी सक्षम लोगो को असहाय जरुरतमंद लोगो की किसी न किसी रुप में सेवा करनी चाहिए। युवा जागृति क्लब के प्रमुख सह उउवि बुरुडीह के शिक्षक धर्मेन्द्र महतो ने सभी प्रतिभागियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेल जरुरी है। कहा प्रतियोगिता का मंच जैसा भी हो सभी बच्चों को आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए। कोई भी प्रतियोगिता आपके प्रतिभा को पंख देने का काम करती है। महतो ने कहा युवा जागृति क्लब प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ाने के साथ जरुरमंद लोगो का सेवा के लिए सदैव तत्पर है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में गोपीनाथ प्रधान,ठाकुर महतो,रामकृष्ण महतो,जीतेन्द्र महतो,दिलीप प्रधान,दिनेश बानरा,आशीष महतो,मुकेश प्रधान व बेनुधर प्रधान समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।

प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी ……

बालक ग्रुप के दौड़ में बबलू तियू,निर्मल उरावं,मेढ़क रेस में अमित नायक,अमित लोहार,जीके में समीर महतो,बुधराज दिग्गी,लंबी कूद में बहादुर नायक,मुन्ना हेम्ब्रम व स्पेंलिंग टेस्ट में खुशी सुंडी व निशांत महतो विजेता हुए। बालिका वर्ग के चप्पल रेस में सिखा नायक,बबीता नायक,सुई धागा रेस में बबीता नायक,माधुरी नायक,चम्मच रेस में अंजलि कालुंडिया,बबीता नायक,बैलून रेस में बबीता नायक,सुष्मिता साहू,चेयर रेस में रीना हेम्ब्रम व मुस्कान महतो व हंडी फोड़ मे रंजु नायक विजेता हुए। इन सभी प्रतिभागियो को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावे 70 प्लस के झींगलाल महतो,रामकृष्ण महतो,मेजो बानरा,बुतरु महतो,मंगली प्रधान,मेनका देवी व दुर्गामनी देवी को कंबल दिया गया।

Advertisements

You missed