Spread the love

लगातार दूसरे दिन जिले में नहीं मिले एक भी कोरोना संक्रमित, उपायुक्त ने

सतर्क रहने की अपील की…

सरायकेला। एक ओर कोरोना के संभावित तीसरे लहर के आगमन की आहट राज्य के अन्य जिलों में सुनाई देने लगी है। वही सरायकेला खरसावां जिले के लिए सुखद खबर है कि लगातार दूसरे दिन जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं पाए गए हैं। जबकि बीते शनिवार को 734 और रविवार को 867 कोविड-19 सैंपल की जांच में एक भी कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने नहीं आए हैं। उपायुक्त अरवा राजकमल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि जिले में कुल एक्टिव मामलों की संख्या आठ है। जिनमें से गम्हरिया प्रखंड से 4 मरीज और चांडिल प्रखंड से 4 मरीज हैं। उन्होंने बताया है कि सभी कोर्णाक अनकमिट मरीजों को स्थानीय अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक की देखरेख में रखा गया है।

Advertisements

मौके पर उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कोविड सुरक्षा के लिए आवश्यक यदि हां तो का पालन करने और महाटीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने की बात कही है। उन्होंने जिले वासियों से कोविड अनुरूप बिहार का पालन करने की अपील करते हुए कहा है कि पिछले कुछ दिनों में राज्य के कई जिलों में कोविड-19 के लगातार संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। मुझे देखते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है। इसके लिए आवश्यक एतिहातों जैसे फेस मास्क का नियमित उपयोग, शारीरिक दूरी का पालन एवं हैंड सैनिटाइजर का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा है कि संक्रमण के खतरे को देखते हुए घर के बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हें अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना जाने दिया जाए। साथ ही किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अवश्य जांच कराएं। ताकि अपने साथ-साथ अपने परिवार और समाज को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करने और कोविड-19 महाटीकाकरण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। जिससे शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों को कोविड-19 टीका से आच्छादित किया जा सके।

Advertisements

You missed