Spread the love

15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए जिले में शुरू हुआ कोविड-19 वैक्सीनेशन, सदर अस्पताल सेशन साइट से सिविल सर्जन ने किया शुभारंभ, रिषिका ने ली पहली टीका।

सरायकेला। एक बार फिर पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों के लिए पहली बार कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य शुरू किया गया।

Advertisements
Advertisements

सरायकेला स्थित सदर अस्पताल सेशन साइट में सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने फीता काटकर 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रिषिका ने कोविड-19 की पहली दक्षिण ली। मौके पर 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियों में काफी उत्साह देखा गया।

वैक्सीनेशन के पहले दिन सदर अस्पताल सेशन साइट में कोवैक्सीन के कुल 50 युवक-युवतियों को टीके का पहला डोज दिया गया। मौके पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरियल मार्डी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीता केरकेट्टा, बीपीएम रवि मिश्रा, एमपीडब्ल्यू राजेश वर्मा, एमपीडब्ल्यू श्याम सुंदर महतो, एमपीडब्ल्यू विष्णु कांत महतो, एएनएम अंजलिना खालको, एएनएम सुषमावती सिंकू एवं सोरी मुखी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed