Spread the love

आदिवासी उरावं समिति की बैठक में क्षेत्रीय कमिटि बनाने पर

बनी सहमति….

सरायकेला: सरायकेला के सीनी क्षेत्र स्थित आदिवासी उरांव सरना समिति मोसोडीह के सरना स्थल में पूर्व मुखिया इंद्रजीत उरांव की अध्यक्षता में 11 गांव के ग्रामीणों की बैठक हुई जिसमें क्षेत्रीय कमिटी गठन करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्रीय कमिटि गठन करने को लेकर 30 जनवरी रविवार को बैठक होगी जिसमें सभी गांवों के प्रतिनिधियों को शामिल होकर समिति गठित करने में सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में बताया गया क्षेत्रीय कमिटि का गठन करने का मुख्य उद्देश्य नशा,शिक्षा,धर्म संस्कृति,स्वास्थ्य,स्वरोजगार और समाज को नई दिशा प्रदान करना है जिसमें सबकी सामूहिक दायित्व होना चाहिए। बैठक में उरावं समाज के विकास को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा ताकि समाज को नई पहचान मिल सके। बैठक में उपस्थित समाज के बुद्विजीवियो ने समाज के विकास में अपना योगदान को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर क्षेत्र के पोलासडीह,घोड़ालांग,डांगरडीहा,सीनी,पदमपुर,मोसोडीह,तेतुलटांड़,केदुंडीह,कुलटांड़,शहेरबेड़ा,बांधडीह व सोखानडीह गावं के समाज के लोग शामिल हुए। मौके पर समाज के मंगला उरावं,युको बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर प्रेम उरांव,प्रशिक्षण अधिकारी बीरेंद्र उरांव,शिक्षक सुनील उरांव,हीरू उरांव,हरेंद्र,धरनीसेन,संतोष उरांव व जयराम समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed