Spread the love

सरायकेला मतदाता सूची विखंडन को लेकर की गई बैठक…..

 

सरायकेला। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत निर्वाचन संबंधी तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके निमित जिला पंचायत राज पदाधिकारी सरायकेला- खरसावां से प्राप्त निर्देश के आलोक में बीते 5 जनवरी को प्रकाशित नई मतदाता सूची के अनुरूप वार्ड विखंडीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रखंड सभागार सरायकेला में बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमें मतदाता सूची के विखंडीकरण से संबंधित बिंदुओं से सभी बीएलओ सुपरवाइजर , पंचायत सचिव एवं अन्य कर्मियों को अवगत कराया गया। मतदाता सूची विखंडनीकरण का कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जाना है ,जिसके लिए आगामी 22 जनवरी को प्रारूप प्रकाशन की तिथि निर्धारित की गई है। इस बैठक में पूर्व के विखंडीकृत मतदान केंद्रों की सूची एवं उससे संबंधित मतदाता सूची तथा नई मतदाता सूची को संबंधित गांव की सूचियों एवं आधार पत्रक के साथ सभी संबंधित कर्मीगण को हस्तगत कराया गया। तथा निर्देशित किया गया कि बीएलओ के साथ मिलकर निर्धारित समय अवधि में विखंडीकरण का कार्य सुनिश्चित करेंगे। बैठक में प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी , अंचल निरीक्षक सरायकेला तथा सभी पंचायत के पंचायत सचिव , बीएलओ सुपरवाइजर एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed